Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024: बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की भर्ती बिहार के कई जिलों में आई

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024: बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की भर्ती बिहार के कई जिलों में आई। यह जॉब बिहार के सभी जिलों में बारी-बारी से निकाली जाएँगी, जिसमें पुरे बिहार में कुल 3810 पदों पर भर्ती होगी। वर्तमान में यह भर्ती पूर्वी चंपारण में निकाली हैं, जिसकी आवेदन करने अंतिम तिथि 25 नवम्बर रखा गया हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, आप इंटर और स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। यह भर्ती बिहार के सभी जिलों में निकाली जाएँगी, आप जिस जिलें का निवासी हैं उसी से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर पाएँगें। ग्राम पंचायत में जॉब करना चाहतें और चाहतें हैं कि अपने जिलें में ही काम करें तो सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जरूर करें।

विभाग का नाम पंचायती राज्य, बिहार
आर्टिकल के प्रकार जॉब पोस्ट
जॉब के प्रकार संविदा बेस (कॉन्ट्रैक्ट)
पद का नाम कचहरी सचिव और न्याय मित्र
कुल पद 3810
मासिक वेतन 7 हजार से अधिक
आवेदन की अंतिम तिथि जिला अनुसार
आवेदन का तरीका ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट bihar.3swaas.gov.in
पद का नाम न्यूनतम उम्र सीमा अधिकतम उम्र सीमा
ग्राम कचहरी न्याय मित्र 25 वर्ष (01 जनवरी 2024 तक)65 वर्ष
ग्राम कचहरी सचिव18 वर्ष (01 अगस्त 2024 तक)UR Male- 37 वर्ष
UR Female- 40 वर्ष
BC/EBC (Male or Female)- 40 वर्ष
ST/SC (Male or Female)- 42 वर्ष
(परन्तु पहले से ग्राम कचहरी सचिव के पद पर कार्य कर चुके अभ्यथी की अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष होगीं)

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024: महत्वपूर्ण तारीक

  • आवेदन आरंभ की तिथि:- अलग-अलग जिला अनुसार
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- जिला अनुसार

(नोट- न्याय मित्र की भर्ती का ऑनलाइन 01 फरवरी से चालू होने वाला हैं।)

  • सभी केटेगरी:- शून्य रुपया
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
ग्राम कचहरी न्याय मित्रअभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
ग्राम कचहरी सचिवअभ्यर्थी 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य या राज्य सरकार द्वारा इसके समक्ष
(यदि अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण हैं तो, चयन प्रक्रिया में लाभ मिलेगीं)
(और यदि ग्राम कचहरी सचिव का कार्य का अनुभव होने पर भी आपको चयन प्रक्रिया में लाभ मिलेगीं)
Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024: मासिक वेतन

अगर बिहार ग्राम कचहरी भर्ती की मासिक सैलरी की बात करें तो, ग्राम कचहरी न्यायमित्र पद के लिए मासिक वेतन 7000 रुपया और ग्राम कचहरी सचिव की मासिक वेतन 6000 रुपया देने की बात कहीं गई। लेकिन लेटेस्ट अपडेट न्यूजपेपर के माध्यम से बताया गया था कि, इन पदों पर कार्यरत उम्मीदवार की मासिक वेतन 10 हजार रुपया दिया जाएँगा।

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 मासिक वेतन

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024: Post Wise Vacancy Details

पद का नाम पदों की संख्या
ग्राम कचहरी न्यायमित्र2304
ग्राम कचहरी सचिव1506
कुल 3810
जिला कचहरी सचिवन्यायमित्रस्थान आवेदन अंतिम तिथि नोटिस & फॉर्म
अररिया 5080
अरवल 1641
औरंगाबाद 1021
बांका 3446
बेगूसराय 4365
भागलपुर 4172
भोजपुर 3981
बक्सर 2424
दरभंगा 3438
पूर्वी चंपारण 12914625-11-2024Click Here
गया 5287
गोपालगंज 4876
जमुई 4337
जहानाबाद 2548
कैमूर0804
कटिहार 5380
खगड़िया 0421
किशनगंज 3650
लखीसराय 3139
मधेपुरा 0724
मधुबनी 67154
मुंगेर 0907
मुजफ्फरपुर 62158बोरचा, मुरौल और पारु14 जनवरी 2025Click Here
नालंदा 6864
नवादा 4375
पटना 6691
पूर्णिया 3247
रोहतास 6181
सहरसा 2430
समस्तीपुर 88123
सारण 5388
शेखपुरा 1215
शिवहर 1420
सीतामढ़ी 5698
सिवान 5186
सुपौल 4368
वैशाली 61103
पश्चिमी चम्पारण 5943
  • आधार कार्ड
  • मेट्रिक, इंटर मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • स्नातक मार्कशीट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो
  • चयन प्रक्रिया मेधा सूचि से आधार पर किया जाएँगा।
  • आप भारतीय हो और बिहार राज्य के जिस जिलें से आवेदन कर रहें हैं उस जिलें का स्थाई निवासी हो।
  • अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता पूर्ण होना अनिवार्य हैं।
  • किसी-भी प्रकार से अधूरा आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएँगा।
  1. आवेदन का प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएँगा।
  2. अभ्यर्थी ग्राम कचहरी न्यायमित्र और कचहरी सचिव पद के लिए आवेदन देने के लिए अंतिम तिथि से पहलें प्रखंड विकास पदाधिकारी के सीधे कार्यलय में जमा कर सकतें हैं या फिर स्पीड डाक के माध्यम से निम्नलिखित पतें पर भेजवा सकते हैं।
  3. किसी-भी प्रकार से अधूरा आवेदन-पत्र रद कर दिया जाएँगा।
  4. 10 X 6 साइज का एक लिफापा पर नाम पता के साथ स्टम्प लगा हुआ, सभी कागजात के फोटो कॉपी सेल्फ अभिप्रमाणित के साथ संग्लन करना अनिवार्य हैं।
  5. आवेदन पर लगे पासपोर्ट फोटो पर भी सेल्फ अभिप्रमाणित होना अनिवार्य हैं।
  6. जिनका चयन होगा, वह अभ्यर्थी काउन्सलिंग के लिए दिए तारिक, समय और स्थान पर सभी दस्तावेज के साथ पहुँचना अनिवार्य हैं।
Apply Online (Sachiv)Registration | Login
Download FormClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र भर्ती सवाल और जबाब-

Q. बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की पदों की संख्या कितनी हैं?

Ans:- बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की पदों की संख्या 3810 हैं।

Q. बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की भर्ती का आवेदन कैसे करें?

Ans:- बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की भर्ती का आवेदन आप ऑफलाइन के माध्यम से कर सकतें हैं, सभी जरूरी दस्तावेज को बंद लिफापा के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जमा कर सकतें हैं और निम्नलिखित पतें पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकतें हैं।

Q. बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र पदों भर्ती कब से होगीं?

Ans:- बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र पदों पर भर्ती नवम्बर माह से शुरू कर दिया जाएँगा।

More Latest Update-

Bihar Police Constable Result 2024

बिहार स्वास्थ्य विभाग में आई कुल 4500 पदों पर भर्ती

Forest Dapartment MTS LDC TA TE Vacancy 2024

Leave a Comment