Bihar Coordinator Vacancy 2025: बिहार के सभी जिला में ब्लॉक और जिला स्तर पर कोऑर्डिनेटर पद पर भर्ती निकाली जा रहीं हैं, जिसका पहला जिला पूर्वी चम्पारण में भर्ती निकाली गई हैं जिसका आवेदन करनें की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक रखीं गई हैं, जिसकी अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तक रखीं गए हैं।
यह ब्लॉक लेवल का एक शानदार संविदा बेस भर्ती हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं। यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिला लेवल कोऑर्डिनेटर का स्नातक और कंप्यूटर में डिप्लोमा और ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर का किसी भी विषय से स्नातक किएँ हैं तो आप आवेदन कर सकतें हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने जिला अनुसार अंतिम तारिक से पहलें जरूर आवेदन करें।
आवेदन बिहार के उसी जिलें का स्थायी निवासी हो जिस जिलें से आप आवेदन कर रहें।
किसी-भी प्रकार का आधा-अधूरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
आवेदक को बिना बताएँ आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता हैं।
चयनित आवेदक की नियुक्ति संविदा बेस पर किया जाएँगा। चयनित आवेदन अपने आप को परमानेंट करने का दावा नहीं कर सकतें हैं।
नियुक्त आवेदक सरकारी सेवक नहीं मानें जाएँगें और सरकारी सेवकों सुविधा का हकदार नहीं होगें। उनका नियोजन राष्टीय पोषण मिशन के अधीन होगा।
Bihar Coordinator Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया
आवेदन का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और काउंसलिंग के आधार पर चयन किया जाएँगा।
Bihar Coordinator Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार को इस पद के लिए आवेदन के लिए आवेदन को पूर्ण रूप से भरके, उनके साथ सभी योग्यता के दस्तावेज को जॉइंट करके विभाग के ईमेल sawan.kr0301@gov.in पर अपना आवेदन भेजना हैं, इसके बाद ईमेल कियें गएँ दस्तावेज को विभाग के पतें पर रजिस्टर डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य हैं पता:- जिला प्रोग्राम कार्यालय (ICDS) पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पतें पर भेजना अनिवार्य हैं।
FAQ. (बिहार कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 से जुड़ी सवाल और जबाब)
Q. बिहार कोऑर्डिनेटर की भर्ती 2025 कब आएँगी?
Ans:- बिहार के सभी जिलों में बारी-बारी से जिला अधिकारी द्वारा भर्ती के लिए आवेदन होना 22 जनवरी 2025 से आरंभ होना हो गया हैं।
Q. बिहार कोऑर्डिनेटर का मासिक सैलरी कितना हैं?
Ans:- बिहार ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर का मासिक सैलरी 20 हजार और जिला लेवल कोऑर्डिनेटर का मासिक सैलरी 30 हजार रुपया दिया जाता हैं।
Q. बिहार कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?
Ans:- बिहार कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग जिला अनुसार होता हैं, सबसे पहलें पूर्वी चम्पारण में यह भर्ती निकाली गई हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी रखीं हैं।