Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Online Apply | बिहार के कई जिलों में आई महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती

bihar anganwadi supervisor vacancy 2024 online apply | बिहार के कई जिलों में आई महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती। बिहार के 7 जिलों में आई महिला सुपरवाइजर की भर्ती और यह भर्ती धीरे-धीरे बिहार के सभी जिलों में यह भर्ती निकाली जाएँगी।

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आप 10वी पास और आपके 1 जनवरी तक आपका 10 साल का आंगनवाड़ी सेविका के रूप में कार्य का अनुभव होना अनिवार्य हैं कोई नयें उम्मीदवार इस आवदेन को Apply नहीं कर सकते हैं। अगर आप आवेदन का योग्य हैं तो ऑनलाइन Apply जरूर करें।

संगठन का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग
आर्टिकल के प्रकार लेटेस्ट जॉब
पद का नाम सुपरवाइजर
आवेदन आरंभ तिथि 7 सितम्बर (प्रत्येक में अलग-अलग तिथि)
कुल पद जिला अनुसार
आवेदन मोड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
जिला का नाम अंतिम तिथि कुल पद
लखीसराय 09 अक्टूबर 2024 15
पटना 05 अक्टूबर 55
सुपौल 26 अक्टूबर15
दरभंगा 04 नवम्बर 48
समस्तीपुर 07 नवम्बर 36
जमुई 06 नवम्बर 12
पूर्वी चंम्पारण21 जनवरी 202542

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Online Apply: शैक्षणिक योग्यता

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पद में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी पास और 1 जनवरी 2024 तक आपके आंगनवाड़ी सेविका के रूप 10 साल का कार्यकाल पुरा होना अनिवार्य हैं।

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Online Apply: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र:- 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र:- 45 वर्ष

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024: मासिक वेतन

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर चयनित महिला को प्रति वर्ष 25000 रुपया मासिक वेतन दिया जाएँगा और इसके अतिरिक्त 120 रुपया प्रति आंगनवाड़ी केंद्र यात्रा करने के लिए TA, DA के रूप में किया जाएँगा लगभग 9000 हजार प्रतिमाह।

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Online Apply: जरूरी कागजात

  • मेट्रिक मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • अनुमंडलीय पदाधिकारी द्वारा निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • नॉन क्रीमिलेयर (EBC, BC)
  • आर्थिक रूप से कमजोर प्रमाण-पत्र (EBC)
  • चरित्र प्रमाण-पत्र
  • 10 वर्ष का कार्यकाल का अनुभव प्रमाण-पत्र
Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया
  1. Bihar Anganwadi Supervisor चयन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  2. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऑनलाइन प्रिंट आउट के साथ सभी महिला उम्मीदवार को अपना जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, सभी मार्क शीट, शेक्षणिक प्रमाण-पत्र, राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा चरित्र प्रमाण-पत्र, वांछित प्रमाण-पत्र को एक लिफापे में संग्लन करके समाहरणालय के दिए पते पर पोस्ट द्वारा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले भेजना अनिवार्य हैं।
  3. आप जिस जिलें के लिए आवेदन कर रहें हैं, आपको उस जिलें का स्थाई निवासी होना अनिवार्य हैं।

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Online Apply: फोटो और हस्ताक्षर Upload Guidelines

  • फोटो का साइज 50KB से कम होना चाहिए। (Resolution 200×230 px)
  • फोटो साफ होनी चाहिए धुंधली नहीं और सेल्फी फोटो नहीं होनी चाहिए।
  • हस्ताक्षर का साइज 20kb से कम होनी चाहिए। (Resolution 140×60 px)
  • अपलोड कागजात 400kb से कम PDF फॉर्मेट में ब्लैक&वाइट कलर में होना चाहिए।

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Online Apply: महत्वपूर्ण लिंक

Online ApplyClick Here
New RegistrationClick Here
Download NotificationClick Here
District Wise NotificationClick Here
Online Apply Official WebsiteClick Here

FAQ. बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पद से जुड़े सवाल और जबाब।

Q. बिहार में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का वेतन कितना हैं?

Ans:- बिहार में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का वेतन 30 हजार से ज्यादा मिलता हैं।

Q. बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का फॉर्म कब निकलेगा 2024 में?

Ans:- बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का फॉर्म 2024 सितम्बर महीने से निकलना आरंभ होगा।

Q. बिहार में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पद के लिए कौन ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं?

Ans:- बिहार में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पद के सिर्फ आंगनवाड़ी सेविका ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं, जिसकी कार्यकाल 1 जनवरी तक 10 साल पूरा होना चाहिए और सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती हैं।

Q. बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का फॉर्म 2024 last Date

Ans:- बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का फॉर्म लास्ट डेट जिस जिलें में बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पद का जॉब नोटिफिकेशन आता हैं, उसके 21 दिनों तक फॉर्म अप्लाई का लास्ट डेट रहता हैं।

अन्य अपडेट:-

बिहार विधान परिषद् सचिवालय में सुरक्षा प्रहरी जॉब 2024

बिहार के 9 जिलों में जल्द लगनी जा रही हैं रोजगार मेला

Leave a Comment