Uttarakhand Assistant Primary and Computer (LT) Vacancy 2024-2025: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक के कुल 27 पदों में भर्ती आई

Uttarakhand Assistant Primary and Computer (LT) Vacancy 2024-2025: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक के कुल 27 पदों में भर्ती आई, जिसका आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2024 हैं। अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, अलग-अलग पद के लिए अलग -अलग योग्यता रखी गई हैं।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक प्राइमरी और कंप्यूटर (LT) अध्यापक पद के लिए इच्छुक सभी योग्य उम्मीदवार, इस आवेदन को अंतिम तिथि से पहलें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें।

संगठन का नाम उत्तराखण्ड जनजाति कल्याण विभाग
आर्टिकल के प्रकार लेटेस्ट जॉब
पद का नाम सहायक प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक
कुल पद 27
शैक्षणिक योग्यता स्नातक या डिप्लोमा या BCA या Deled या बीoएड
जॉब के स्थान उत्तराखंड
आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2024
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in

Uttarakhand Assistant Primary and Computer (LT) Vacancy 2024-2025: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 21 वर्ष (01 जुलाई 2024)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 42 वर्ष
केटेगरी वर्ष
ST/SC/EBC 5 वर्ष
दिव्यांग 10 वर्ष
Freedom Fighter 5 वर्ष
Ex-Servicemen3 वर्ष

Uttarakhand Assistant Primary and Computer (LT) Vacancy 2024-2025: महत्वपूर्ण तारीक

  • आवेदन की आरंभ तिथि:- 19 नवम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 15 दिसम्बर 2024
Uttarakhand Assistant Primary and Computer Vacancy 2024-2025: आवेदन शुल्क
  • UR/OBC:- 300 रुपया
  • ST/SC/EWS:- 150 रुपया
  • दिव्यांग:- 150 रुपया
  • अनाथ:- 00 रुपया
  • पेमेंट मोड:- ऑनलाइन (Debit Card, Credit Card, Net Banking and UPI)

Uttarakhand Assistant Primary and Computer Vacancy 2024-2025: Category Wise Post Details

काटेगोरी पदों की संख्या
SC02
ST01
EBC02
EWS02
UR08
कुल 15
काटेगोरीपदों की संख्या
SC02
ST00
EBC02
EWS01
UR07
कुल 12

Uttarakhand Assistant Primary and Computer Vacancy 2024-2025: मासिक सैलरी

पद का नाम मासिक वेतन
सहायक प्राइमरी अध्यापक:-35,400 रुपया से 1,12,400 रु0 तक (लेवल 06)
सहायक कंप्यूटर (LT) अध्यापक:-44,900 रुपया से 1,42,400 रु0 तक (लेवल 07)
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
सहायक प्राइमरी अध्यापक1. किसी भी में स्नातक एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय प्रारम्भिक शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा/डी0एल0एड0/BTC
अथवा
12वीं एवं 04 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षाशास्त्र में स्नातक (बी0एलएड0) की उपाधि
अथवा
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक एवं शिक्षाशास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा

2. अभ्यर्थी को राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद् व निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों व अधीन राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा सहायक अध्यापक (प्राइमरी) हेतु UTET-01/CTET-01 की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

3. पढ़ाई लिखाई राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य हैं।

अतिरिक्त यदि हो तो (भर्ती में छूट)
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष तक सेवा की हो या
NCC का B या C प्रमाण -पत्र प्राप्त किया हो,
सहायक कंप्यूटर (LT) अध्यापक1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक अथवा BCA
2. राजकीय संस्थान या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से LT डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी0एड0
अथवा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में B.Tech/BE

2. अभ्यर्थी को राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद् व निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों व अधीन राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा सहायक अध्यापक (प्राइमरी) हेतु UTET-01/CTET-01 की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

3. पढ़ाई लिखाई राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य हैं।

अतिरिक्त यदि हो तो (भर्ती में छूट)
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष तक सेवा की हो या
NCC का B या C प्रमाण -पत्र प्राप्त किया हो,
Uttarakhand Assistant Primary and Computer Vacancy 2024-2025: जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल ID
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • 10वीं का मार्कशीट और मूल प्रमाण-पत्र
  • 12वीं का मार्कशीट
  • अन्य विशेष मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • भारत का नागरिक हो।
  • अभ्यर्थी उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी हो।
  • अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं उत्तराखण्ड के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास किया हो।
  • अभ्यर्थी का चरित्र साफ़ हो, उन पर किसी भी प्रकार का कानूनी कार्रवाही नहीं हुआ हो।
  • ऐसे पुरुष का चयन नहीं किया जाएँगा, जिनके एक से अधिक पत्नी जीवित हो और ऐसे महिला का भी चयन नहीं किया जाएँगा, जिस पुरुष का पहले से एक पत्नी हो और उनसे सादी किया हो तो।
  • अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक दोनों और से बिल्कुल स्वस्थ हो।

Uttarakhand Assistant Primary and Computer Vacancy 2024-2025: लिखित परीक्षा का विवरण

100 अंकों का लिखित परीक्षा लिया जाएँगा और आपको 2 घंटों का समय दिया जाएँगा। UR और OBC वर्ग के अभ्यर्थी को 45% और ST और SC वर्ग के अभ्यर्थी को 35% अंक लाना अनिवार्य हैं।

Uttarakhand Assistant Primary and Computer Vacancy 2024-2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Step 1. अभ्यर्थी पहले अपना मोबाइल और ईमेल ID और अन्य जानकारी देकर एक बार रजिस्ट्रेशन करें।

Step 2. रजिस्ट्रेशन सलफलता पूर्वक होने के बाद आपके मोबाइल और मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आयेंगा, उसे नोट करना हैं।

Step 3. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासपोर्ट से लॉगिन कर पर्सनल डिटेल और एजुकेशन डिटेल्स फील करें।

Step 4 फिर फोटो हस्ताक्षर जरूरत साइज अनुसार अपलोड करें।

Step 5 फिर ऑनलाइन फीस पेमेंट करें।

Step 6 अंत में अपना एप्लीकेशन प्रिंट करके रखें।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक भर्ती से जुड़े सवाल और जबाब:-

Q. उत्तराखण्ड प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक भर्ती फोटो और हस्ताक्षर अपलोड साइज क्या हैं?

Ans:- फोटोग्राफ (150w X 200H px) और हस्ताक्षर (150w X 100H px) jpg, jpeg फॉर्मेट में अपलोड करें।

Q. उत्तराखण्ड प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- उत्तराखण्ड प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 हैं।

Q. उत्तराखण्ड प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक भर्ती के मासिक सैलरी कितनी हैं?

Ans:- उत्तराखण्ड प्राइमरी और कंप्यूटर अध्यापक भर्ती के मासिक सैलरी पद के अनुसार आरंभ सैलरी 35 हजार से अधिक होती हैं।

अन्य लेटेस्ट जॉब्स:-

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024

IDBI Bank ESO Recruitment 2024

PM Vidyalakshmi Scheme 2024

Leave a Comment