Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25: राजस्थान कारागार विभाग की और से जेल प्रहरी की कुल 803 पदों पर भर्ती निकाली

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25: राजस्थान कारागार विभाग की और से जेल प्रहरी की कुल 803 पदों पर भर्ती निकाली। राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत जेल प्रहरी की भर्ती निकाली, जिनका विज्ञापन संख्या 17 / 2024 हैं। यदि योग्यता की बात करें तो, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास देवनागरी लिपि हिन्दी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य और अधिकतम उम्र सीमा 26 वर्ष से कम हुआ हो।

आवेदन का बात करें तो महिला, पुरुष दोनों और आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हैं इस पद के लिए आवेदन कर सकतें हैं। सभी इच्छुक और एलिजिबल उम्मीदवार 22 जनवरी 2024 से पहलें ऑनलाईन के माध्यम से जरूर आवदेन करें।

विभाग का नाम कारागार विभाग (राजस्थान)
आर्टिकल के प्रकार जॉब लेख
जॉब के प्रकार सरकारी जॉब्स
कुल पद 803
पद का नाम जेल प्रहरी
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
जॉब लोकेशनराजस्थान
आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024
एग्जाम की तिथि09, 11 और 12 अप्रैल 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष (1 जनवरी 2026)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 26 वर्ष
  • ST/SC/OBC/EBC/EWS पुरुष उम्मीदवार जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं तो ऐसे में 5 वर्ष की छूट दी जाएँगी।
  • UR वर्ग के महिला उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाएँगी।
  • ST/SC/OBC/EBC/EWS महिला उम्मीदवार जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं तो ऐसे में 10 वर्ष की छूट दी जाएँगी।
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 24 दिसम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 22 जनवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि:- 09, 11 और 12 अप्रैल 2025
  • आवेदन का तरीका:- ऑनलाइन
  • पेमेंट मोड:- ऑनलाइन (Debit Card, Credit Card, ATM and Net Banking)
  • UR/OBC/EBC:- 600 रुपया
  • राजस्थान राज्य के OBC/EBC/EWS/ST/SC:- 400 रुपया
मण्डल का नामUREWSOBCEBCSCSTसहरिया कुल पद
जयपुर 8520411023200199
भरतपुर 38715376076
जोधपुर 41894197088
बीकानेर 451021512120105
अजमेर651314622180138
उदयपुर255102310055
कोटा4210205711398
अनुसूक्षित क्षेत्र18000125044
कुल योग3597313035941093803
पद का नामशैक्षणिक योग्यतामासिक वेतन
जेल प्रहरी1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
लेवल 3
उम्मीदवारदौड़समयऊँचाईसीनावजन
महिला5km25 मिनटन्यूनतम 168cm Xन्यूनतम 47.5 kg
पुरुष5km35 मिनटन्यूनतम 152cmबिना फुलाए 81cm और फुलाने पर 86cmX

नोट- शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने से पहलें उम्मीदवार के पास पूर्व राजकीय चिकित्सक से दौड़ में भाग लेने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होने का प्रमाण-पत्र होना देना अनिवार्य हैं।

किसी भी गर्भवती महिला को शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा में सम्मलित होने का अनुमति नहीं दी जाएँगी, यदि शामिल होते हैं तो उन्हें सक्षम चिकित्साधिकारी का प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य हैं।

यदि कोई गर्भवती महिला शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा देने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे महिला उम्मीदवार को प्रसव होने के 2 महीने के भीतर शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा करवाने के लिए प्राथना-पत्र देना होगा, ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी द्वारा अर्जित पात्रता को रद कर दिया जाएँगा।

शारीरिक मापदंड परीक्षा में असफल और असंतुस्ट छात्र स्क्रीनिंग सिमित के समक्ष 500 रुपये शुल्क जमा करके उसी अपील कर सकतें हैं, यदि अभ्यर्थी अपील के बाद शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा में सफल होता हैं तो लिया गया शुल्क भी वापस दिया जाएँगा और चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएँगा।

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25: नियम और शर्त
  1. सुरक्षा प्रहरी भर्ती पद के लिए अभ्यर्थी पूर्ण रुप से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, अभ्यर्थी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं होनी चाहिए।
  2. चयन पद भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा होना चाहिए ताकि वह इस पद के योग्य हो। अभ्यर्थी को स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय से जहाँ अभ्यर्थी अंतिम पढ़ाई कि वहाँ से 6 महीने के भीतर के चरित्र प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य हैं।
  3. अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भारत के स्थायी निवासी हो।
  4. राजस्थान के अलावे अन्य राज्य के अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के अंतर्गत गिनती की जाएँगी और उन्हें किसी-भी प्रकार का आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
  • मेट्रिक मार्कशीट
  • ऐज प्रूप प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • चरित्र प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट कलर साइज (1 माह पुराना)
  • मोबाइल नंबर
  • मेल id
विषयकुल प्रश्नकुल अंक
विवेचना एवं रीजनिंग विषय45180
सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम -सामयिक 25100
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि का ज्ञान30120
कुल योग100400

नोट-

  • Objective Type Question Paper.
  • Duration of Exam Time: 2 Hours
  • Each Question will Carry 4 Marks.
  • Nagetive Marking 1 Mark will be deducted for each wrong answer.
  • The Minimum passed marks shall be 36%.
  • any question/queries related to the syllabus up to 10th class can be asked.
Online ApplyLogin | Registration
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 से जुड़ी सवाल और जबाब-

Q. राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 में पदों की संख्या कितनी हैं?

Ans- राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 में पदों की कुल 803 हैं?

Q. राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024-25 ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि कब हैं?

Ans:- राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 तक हैं?

Q. राजस्थान जेल प्रहरी पद भर्ती 2025 की मासिक सैलरी कितनी होगी?

Ans- राजस्थान जेल प्रहरी पद भर्ती 2025 की मासिक सैलरी लेवल 3 के अनुसार आरंभ सैलरी 21,700 होगी?

More Latest Update-

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

LIC Golden Jubilee Scholarship 2024

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

UP Jhansi Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

Leave a Comment